
नई दिल्ली। Tata Punch () माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 20 अक्तूबर 2021 को लॉन्च () करेगी। भारतीय बाजार में Tata Punch (टाटा पंच) का Maruti Suzuki S-Press (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला (Tata Punch rivals) होगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत Tata Altroz के आसपास होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू () कर दी है, जहां ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिए इसे प्रीबुक () कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।
No comments:
Post a Comment