Tuesday, September 28, 2021

Tata Altroz ने छुआ एक और मील का पत्थर, कंपनी ने बनाए 1 लाख मॉडल September 28, 2021 at 05:51AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पुणे में अपने प्रोडक्शन प्लांट (विनिर्माण सुविधा) से भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक, () की 1,00,000वीं इकाई को रोलआउट कर दिया है। कोविड -19 के कारण सभी चुनौतियों और प्रतिबंधों के बावजूद, 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata Altro ने अपने लॉन्च के केवल 20 महीनों के भीतर यह मील का पत्थर हासिल कर लिया है। ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर का उपयोग करने वाला पहला वाहन होने के नाते, Altroz ने वित्त वर्ष २०१२ में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में 20 फीसदी से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष के २ स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, कार ने मार्च 2021 में अपनी अधिकतम 7550 इकाइयों की बिक्री की।

No comments:

Post a Comment