Tuesday, September 14, 2021

Maruti Suzuki की Swift ने मचाया तहलका, 25 लाख मॉडलों की बिक्री से टूटे सभी रिकॉर्ड September 14, 2021 at 01:46AM

नई दिल्ली। (Maruti Suzuki Swift) ने भारतीय बाजार में एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इसके 25 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि मारुति ने अपनी को साल 2005 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों (Maruti Suzuki ) में से एक है। इस साल जनवरी महीने में कंपनी ने इसके 23 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी थी। इसके बाद से इन 8 महीनों में कंपनी ने इसके 2 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। इसी साल कंपनी ने Swift के 2021 मॉडल को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,85,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,53,000 रुपये तक जाती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, में पावर के लिए 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे पहले के मुकाबले इसमें ज्यादा इफीशियंसी मिलती है।

No comments:

Post a Comment