Sunday, September 12, 2021

90 kmpl का माइलेज देने वाली ये है देश की सबसे सस्ती बाइक, जानें क्या है इसमें खास September 12, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली। अगर आप एक शानदार माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं और आपका बजट 55,000 रुपये से कम ( rupees) है तो, हमारी आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकी, आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक (cheapest bikes in india) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 55000 रुपये से भी कम है। खास बात यह है कि सस्ती होने के अलावा यह बाइक किफायत के मामले में भी शानदार है, जिसमें ग्राहकों को 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज (best mileage bikes) मिलता है। यह बाइक कोई और नहीं बल्कि, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की लोकप्रिय बाइक Bajaj CT100 है। आज हम आपको '' के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर.... Bajaj CT100: इंजन इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। Bajaj CT100: परफॉर्मेंस इसका 102 सीसी का इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT100: ट्रांसमिशन इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक में सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं। Bajaj CT100: डायमेंशन इसकी लंबाई 1945 मिलीमीटर, चौड़ाई 752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1072 मिलीमीटर है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। Bajaj CT100: सस्पेंशन इसमें 125 मिलीमीटर ट्रैवल का फ्रंट हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल का SNS सस्पेंशन मिलता है। Bajaj CT100: ब्रेक इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें पीछे वाले टायर में CBS फीचर दिया गया है। Bajaj CT100: रफ्तार इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। Bajaj CT100: कीमत यह बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक है। Bajaj CT100 की शुरुआती कीमत 52,832 रुपये है।

No comments:

Post a Comment