Wednesday, September 8, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Royal Enfield की Himalayan बाइक, जानें कितनी बढ़ी कीमतें September 08, 2021 at 05:46AM

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी () की कीमतों को महंगा कर दिया है। बता दें कि Himalayan एक एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी कीमतों में कंपनी ने 5000 रुपये की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों () के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये हो गई है, जो 2.18 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Himalayan की नई कीमतें
Royal Enfield Himalayan के वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी महंगी हुई
सिल्वर, ग्रे कलर ऑप्शन्स 2,10,784 रुपये 2,05,784 रुपये 5000 रुपये
ब्लू, रेड कलर ऑप्शन्स 2,14,529 रुपये 2,09,529 रुपये 5000 रुपये
ब्लैक, ग्रीन कलर ऑप्शन्स 2,18,273 रुपये 2,13,273 रुपये 5000 रुपये
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने इस साल फरवरी महीने में अपनी Himalayan एडवेंचर टूरर बाइक का 2021 मॉडल लॉन्च किया था। इसमें कई हल्के बदलाव किए गए हैं। परफॉर्मेंस 2021 Royal Enfield Himalayan के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन 2021 Royal Enfield Himalayan की लंबाई 2184 मिलीमीटर, चौड़ाई 838 मिलीमीटर और ऊंचाई 1346 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। कलर वेरिएंट्स भारतीय बाजार में 'रॉयल एनफील्ड हिमालयन' कुल 6 रंगों में आती है। इनमें मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, पाइन ग्रीन, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। बता दें कि 2021 Himalayan में कंपनी ने 3 नए कलर वेरिएंट्स शामिल किए हैं। फ्यूल टैंक Royal Enfield की Himalayan में 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। ब्रेक 2021 Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी की तरफ से डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। सस्पेंशन 2021 Himalayan के फ्रंट में 41मिलीमीटर फॉर्क्स का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment