Sunday, August 29, 2021

कौन है ​Royal Enfield की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक? August 29, 2021 at 05:25PM

नई दिल्ली। आज हम आपको भारत में बिकने वाली (रॉयल एनफील्ड) की सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की किस बाइक को ग्राहकों का सबसे ज्यादा (Royal Enfield best selling bike) साथ मिला। इसके बाद आप खुद जान सकेंगे कि रॉयल एनफील्ड की जो बाइक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल के मुकाबले किसकी बिक्री बढ़ी
नंबर Royal Enfield की बाइक्स जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 Royal Enfield Classic 350 25,534 यूनिट्स 17,890 यूनिट्स 42.73 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Royal Enfield Meteor 350 8,777 यूनिट्स - -
3 Royal Enfield Bullet 350 7,133 यूनिट्स 7,112 यूनिट्स 0.30 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Royal Enfield Electra 350 2,949 यूनिट्स 3,742 यूनिट्स 21.19 फीसदी बिक्री घटी
5 Royal Enfield Himalayan 2,730 यूनिट्स 479 यूनिट्स 470 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Royal Enfield 650 Twins 811 यूनिट्स 1,058 यूनिट्स 23.35 फीसदी बिक्री घटी
जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 47,934 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में रॉयल एनफील्ड के कुल 30,281 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 की तुलना में जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 58.30 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान, Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। 30 दिनों में कितना अंतर आया?
नंबर Royal Enfield की बाइक्स जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 Royal Enfield Classic 350 25,534 यूनिट्स 17,377 यूनिट्स 46.94 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Royal Enfield Meteor 350 8,777 यूनिट्स 8,770 यूनिट्स 0.08 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Royal Enfield Bullet 350 7,133 यूनिट्स 5,317 यूनिट्स 34.15 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Royal Enfield Electra 350 2,949 यूनिट्स 3,137 यूनिट्स 5.99 फीसदी बिक्री घटी
5 Royal Enfield Himalayan 2,730 यूनिट्स 684 यूनिट्स 299 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Royal Enfield 650 Twins 811 यूनिट्स 530 यूनिट्स 53.02 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 47,934 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 35,815 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जून 2021 की तुलना में जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 33.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment