Monday, July 19, 2021

भारत सिर चढ़कर बोल रहा इस कार जादू, ताबड़तोड़ बुकिंग, खरीदने के लिए 2 महीने करना होगा इंतजार July 19, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली सीटर एसयूवी को कंपनी ने 18 जून 2021 को लॉन्च किया था। 25,000 का टोकन अमाउंट देकर इस कार के लिए 9 जून से प्री-बुकिंग शूरू की गई थी। इस कार को भारत में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक इस कार की अब तक 11,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं वहीं सेल का आंकड़ा 5600 पार कर चुका है। खरीदने के लिए 2 महीने का इंतजार मौजूदा समय में इस कार के लिए आपको 1 से 2 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। आपका वेटिंग पारियड आप किस मॉडल या कलर ऑप्शन को पसंद करते हैं इस पर डिपेंड करता है। पावर और परफॉर्मेंस Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 14.5 kmpl 14.2 Kmpl
1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 20.4 Kmpl 18.1 Kmpl
इन कारों से होगी टक्कर भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। यह क्रेटा का 7 सीटर वर्जन है।

No comments:

Post a Comment