Wednesday, July 7, 2021

बुरी खबर! Suzuki Burgman Street हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें July 07, 2021 at 03:55AM

नई दिल्ली। () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने मैक्सी स्कूटर को महंगा कर दिया है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने स्कूटर के दोनों वैरिएंट्स की कीमतों 1,600 रुपये बढ़ा दिया है। भारतीय बाजार में अब Burgman Street () के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 84,300 रुपये हो गई है। वहीं, इसके Ride Connect Edition की एक्स-शोरूम कीमत 87,800 रुपये हो गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में Burgman Street सबसे महंगे स्कूटरों में से एक हो गया है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि स्कूटर को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ा। 'सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट' में कीमत के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 124 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, 2-वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। Suzuki Burgman Street के फ्रंट में ड्रम ब्रेक के साथ डिस्क ब्रेक चुनने का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। Suzuki Burgman Street की लंबाई 1880 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर और ऊंचाई 1140 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। महंगी हो गई Suzuki Gixxer सीरीज इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी Gixxer (जिक्सर) सीरीज को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपनी Gixxer 155 (सुजुकी जिक्सर 155) को 2,000 रुपये और Gixxer 250 (सुजुकी जिक्सर 250) सीरीज को 3,500 रुपये महंगा कर दिया। बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने अपनी Gixxer 250 रेंज की कीमतों को बढ़ाया है। इससे पहले कंपनी ने इसकी कीमतों को फरवरी महीने में बढ़ाया था। Suzuki Gixxer 155 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,18,800 रुपये हो गई है। वहीं, Suzuki Gixxer SF 155 (सुजुकी जिक्सर एसएफ 155) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,29,300 रुपये हो गई है। Suzuki Gixxer 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,71,200 रुपये हो गई है। जबकि, Suzuki Gixxer SF 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,81,900 रुपये हो गई है। MotoGP वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,82,700 रुपये हो गई है।

No comments:

Post a Comment