Thursday, June 24, 2021

खुशखबरी! मोदी सरकार के इस फैसले से रातों-रात 28,000 रुपये तक सस्ते हो गए... June 24, 2021 at 06:23PM

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। दो साल पहले केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (GST on Electric Vehicle) की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था। इसके कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में अब मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) किया है, जिसके बाद से देश में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। दरअसल, इस संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों () पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी (Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, FAME II नीति में संशोधन के बाद अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं। FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Amendment) के बाद से लगातार इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों () को घटाती जा रही हैं। इस कड़ी में अब टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) और ओकिनावा (Okinawa) शामिल हो गई हैं। आज हम आपको उन सभी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतों में FAME II नीति में संशोधन के कारण भारी गिरावट आई है। तो डालते हैं एक नजर... TVS iQube TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती की है।
TVS iQube पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
दिल्ली 112,027 रुपये 100,777 रुपये 11,250 रुपये
बेगलुरू 121,756 रुपये 110,506 रुपये 11,250 रुपये
Revolt Revolt Motors ने अपनी RV 400 को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 28,200 रुपये की कटौती की है। बता दें कि Revolt ने जून 18, 2021 से अपनी RV 400 और RV 300 जैसी मोटरसाइकिलों की दोबारा से बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
Revolt RV 400 पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
दिल्ली 1,18,999 रुपये 90,799 रुपये 28,200 रुपये
दूसरे शहरों में 1,18,999 रुपये 1,06,999 रुपये 12,000 रुपये
Okinawa Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa iPraise+ को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7,200 से 17,900 रुपये की कटौती की है।
वेरिएंट पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
iPraise+ 117,600 रुपये 99,708 रुपये 17,892 रुपये
Praise Pro 84,795 रुपये 76,848 रुपये 7,947 रुपये
Ridge+ 69,000 रुपये 61,791 रुपये 7,209 रुपये

No comments:

Post a Comment