Wednesday, June 16, 2021

17,900 रुपये तक सस्ता हुआ Okinawa iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 180 km का देता है रेंज June 16, 2021 at 05:59AM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में नीति में संशोधन किया, जिसके कारण पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। दरअसल, पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब FAME II नीति में संशोधन के बाद 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। इसका असर भी दिखने लगा है। सभी कंपनियों ने अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब Okinawa भी शामिल हो गई है। Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa iPraise+ को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7,200 से 17,900 रुपये की कटौती की है।
वेरिएंट पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
iPraise+ 117,600 रुपये 99,708 रुपये 17,892 रुपये
Praise Pro 84,795 रुपये 76,848 रुपये 7,947 रुपये
Ridge+ 69,000 रुपये 61,791 रुपये 7,209 रुपये
Okinawa iPraise+ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 160 से 180 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 160-180 किलोमीटर तक बिना रुके चलता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लेता है।

No comments:

Post a Comment