Sunday, May 30, 2021

थोड़ा इंतजार, नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, सामने आई पहली झलक May 29, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। भारत की सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है। आप भी अगर ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी भारत में नई क्रेटा (2022 ) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा। टेस्टिंग के दौरान आई नजर इस कार के फेसलिफ्ट को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा के कैमोफ्लॉज वर्जन को सड़क पर दौड़ भरते हुए देखा गया। इसके बाद से कार के लॉन्च के कयास शुरू हो गए हैं। भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर है। तीन इंजन के साथ आता है मौजूदा मॉडल नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। धांसू है कार का लुक नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

No comments:

Post a Comment