Friday, May 21, 2021

लॉकडाउन से नहीं होगा ग्राहकों को नुकसान, इन 6 कंपनियों ने 60 दिनों तक बढ़ाई फ्री सर्विस की सीमा May 21, 2021 at 04:43AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से देश को भारी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि आज फिर वैसे ही हालात हैं, जैसे एक साल पहले थे। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देशभर के कई राज्यों मेंं लॉकडाउन लागू है। ऐसे में वे ग्राहक काफी परेशानी थे, जिनके वाहनों की वारंटी और फ्री सर्विस इस दौरान खत्म होने वाली थी। लेकिन, अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल कई दोपहिया वाहन कंपनियों ने देशभर के कई राज्यों में लागू लॉकडाउन को देखते हुए ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इन कंपनियों ने अपने वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को 60 दिनों तक के लिए बड़ा दिया है। आसान भाषा में समझें, तो अगर आपके बाइक की फ्री सर्विस 1 अप्रैल से 31 मई तक के बीच खत्म होने वाली थी, तो अब कई कंपनियों ने इस समय सीमा को बढ़ा कर 31 जुलाई तक कर दिया है। यानी अगर आप 30 जुलाई को भी अपने स्कूटर या बाइक की फ्री सर्विस कराते हैं, तो आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे में वो कौन की कंपनियां हैं, जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्राहकों को यह सुविधा दी है। डालते हैं एक नजर... Suzuki सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Private Limited-SMIPL) ने देशभर में अपने सभी डीलरशिप्स में 15 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। Yamaha कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपनी सर्विस और वारंटी की सीमा को बढ़ा दिया है। कंपनी ने यामाहा लाइफटाइम क्वालिटी केयर की अपनी रणनीति के तहत सर्विस और वारंटी की समय सीमा को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। Bajaj बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited-BAL) ने सभी डीलरशिप्स में 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका फायदा उन ग्राहकों को होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। बता दें कि फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को केवल बजाज के दोपहिया वाहनों के लिए ही बढ़ाया गया है। साल 2019 से बजाज की मोटरसाइकिलें 5 साल की वारंटी के साथ आती हैं। Honda होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। इस फैसले से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। Hero

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी दोपहिया वाहनों पर वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

KTM

KTM और Husqvarna प्रोडक्ट्स पर वारंटी बेनिफिट्स और मुफ्त सर्विस की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment