Thursday, May 13, 2021

Aprilia SXR 125 भारत में हुआ लॉन्च, दमदार इंजन के साथ दिए गए हैं कई धांसू फीचर्स May 13, 2021 at 03:13AM

नई दिल्ली। Piaggio India ने आधिकारिक रूप से को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी इस मैक्सी स्कूटर को 1.15 लाख रुपये की पुणे एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमतों पर से पिछले महीने ही पर्दा हटा दिया था। तभी कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 5000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। Aprilia SXR 125 भारतीय बाजार में चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक शामिल हैं। Aprilia SXR 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। सस्पेंशन फीचर की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाईड्रॉलिक शॉक सस्पेंशन दिया है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके आगे के पहिए में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। Aprilia SXR 125 में LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स के साथ LED DRLs दिए गए हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट ग्लवबॉक्स और 20 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा। भारतीय बाजार में Aprilia SXR 125 का Suzuki Burgman Street और TVS NTorq जैसे स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

No comments:

Post a Comment