Tuesday, April 27, 2021

Bajaj Pulsar 150, Pulsar 180 और 220F का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शरू April 27, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। (Bajaj Auto) ने अपनी सीरीज की कई मोटरसाइकिलों का नया एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी Pulsar 150, Pulsar 180 और 220F का Dagger Edge एडिशन भारतीय बजार में लॉन्च कर दिया है। Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में दो रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू शामिल हैं। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 149.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 13.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है। वहीं, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये है।
Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में तीन रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट, वोल्कैनिक रेड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसमें अलग-अलग हाइलाइट्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 178.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.76 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन Bajaj Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में चार रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट, सफायर ब्लू, वोल्कैनिक रेड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसमें Bajaj Pulsar 220F जैसा ही परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.11 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 18.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment