Thursday, March 18, 2021

कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी? पढ़ें टॉप-7 लिस्ट March 18, 2021 at 12:33AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी प्रीमियम एसयूवी गाड़ियों की फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में बिकने वाली सभी 7 गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें , , , , , और शामिल हैं। हम आपको इन सभी गाड़ियों की इस साल फरवरी में हुई बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में इस साल इन गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों की तरफ से कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं इन 7 प्रीमियम एसयूवी गाड़ियों की बिक्री पर एक नजर...
रैंक प्रीमियम एसयूवी गाड़ियों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
1 Toyota Fortuner 2,053 यूनिट्स 1,510 यूनिट्स 36 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Ford Endeavour 801 यूनिट्स 555 यूनिट्स 44 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 MG Gloster 463 यूनिट्स 0 -
4 Hyundai Tucson 152 यूनिट्स 0 -
5 Volkswagen Tiguan 63 यूनिट्स 27 यूनिट्स 133 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Mahindra Alturas G4 36 यूनिट्स 38 यूनिट्स 5 फीसदी घटी बिक्री
7 Honda CR-V 1 यूनिट्स 25 यूनिट्स 96 फीसदी घटी बिक्री
फरवरी 2021 में Toyota Fortuner देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी रही, जहां इसके 2,053 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इस महीने Ford Endeavour देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी रही। खास बात यह है कि इस टॉप-3 लिस्ट में अक्तूबर में लॉन्च हुई MG Gloster ने अपनी जगह बनाई है। Toyota Fortuner इस लिस्ट में एकलौती ऐसी कार है, जिसके 1000 से ज्यादा यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, Volkswagen Tiguan, Mahindra Alturas G4 और Honda CR-V के 100 से भी कम यूनिट्स की बिक्री हुई।

No comments:

Post a Comment