Friday, March 5, 2021

Lexus ने लॉन्च की 2 करोड़ रुपये से भी महंगी कार, महज 5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार March 05, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली। Lexus ने अपनी LC500h Coupe Limited Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन कार की भारतीय बजार में 2.16 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। पिछले साल जनवरी महीने के बाद यह इस रेंज की सबसे नई कार है। Lexus LC 500h लिमिटेड एडिशन में एयर-रेसिंग एरोडायनेमिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके रियर विंग को कार्बन फाइबर की फिनिशिंग दी गई है। इसे एयर पायलेट योशिहाइड मूरोया और लेक्सस इंजीनर्स की साझेदारी में बनाया गया है। इस कार का एरोडायनेमिक इस तरह का है कि तेज रफ्तार पर इसमें हवा का फ्रिक्शन कम पड़ेगा। इस लिमिटेड एडिशन कार के गार्निश, ग्रिल, रियर विंग और व्हील्स पर ब्लैक थीम दी गई है। LC500h Coupe Limited Edition भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें व्हाइट नोवा ग्लास फ्लैक, सोनिक सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं। Lexus LC500h कूपे लिमिटेड एडिशन की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 3.5-लीटर का V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 295 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 177 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करते हैं। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसके कार के पूरे आउटपुट की बात करें, तो इसमें 354 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है। रफ्तार के मामले में यह कार जबरदस्त है। यह कार महज 5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

No comments:

Post a Comment