Thursday, March 4, 2021

दोबारा महंगी होने जा रही हैं इस कंपनी की गाड़ियां, एक अप्रैल से 1 लाख रुपये बढ़ जाएंगी कीमतें March 04, 2021 at 07:41PM

नई दिल्ली। Isuzu Motors India (इसुजु मोटर्स इंडिया) ने भारतीय ग्राहकों को झटका देते हुए एक नया ऐलान किया है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी और D-Max S-Cab की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों को 1 लाख रुपये महंगा करने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी। मौजूदा समय में की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये है। वहीं, D-Max S-Cab की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.74 लाख रुपये है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी अपनी जिन कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को महंगा करने जा रही हैं, उन्हें हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। बढ़ी हुई कीमतों पर कंपनी का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक और उत्पादन की लागत में आई बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले इसे साल जनवरी महीने में Isuzu Motors इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया था। उस समय कंपनी ने अपने पिकअप रेंज D-MAX Regular Cab और D-MAX S-CAB की कीमतों को 10,000 रुपये तक महंगा कर दिया था।

No comments:

Post a Comment