नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd- HMIL) ने अपनी आने वाली 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी के नाम पर से पर्दा हटा दिया है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में नाम से लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। यह नई एसयूवी एक तरह से सेकेंड-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी इसे नए नाम से लॉन्च करेगी। ऐसे में अब कंपनी ने सारे सस्पेंस को खत्म करते हुए इसके नाम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई Hyundai Alcazar को इस साल भारत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एसयूवी पहले की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है। वहीं, इसके रियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन सब के अलावा कंपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai अपनी आने वाली नई Hyundai Alcazar को तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई Hyundai Alcazar को भारत में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है।
No comments:
Post a Comment