Wednesday, February 10, 2021

2021 MG Hector के Petrol CVT अवतार की उल्टी गिनती शुरू, कुछ घंटों में होगा भारत में लॉन्च February 10, 2021 at 04:33AM

(एमजी मोटर इंडिया) अपनी Hector लाइन-अप के नए वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसके CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट को 11 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि कंपनी इस नए वेरिएंट को तब लॉन्च कर रही है, जब हाल ही में MG ने अपनी Hector फेसलिफ्ट को भारत में उतारा है। नया CVT यूनिट, 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। अभी इस इंजन में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए ट्रांसमिशन के साथ कंपनी Hector के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों को 50,000 से 65,000 रुपये तक घटा सकती है। 2021 CVT में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस मॉडल को पहले ही कॉस्मैटिक बदलाव मिल चुका है। इसमें ग्रिल रिवाइज्ड बंपर के साथ छोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके कैबिन को नए डुअल-टोन ऑप्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और अपडेटेड MG iSmart मोबाइल एप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MG Hector CVT का विकल्प Super और Sharp जैसे टॉप एंड वेरिएंट में दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए CVT मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.80 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्च के बाद Hector पेट्रोल CVT का इस सेगमेंट में Kia Seltos, Hyundai Creta, Nissan Kicks और Jeep Compass Facelift जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

No comments:

Post a Comment