Saturday, January 9, 2021

Toyota के साथ मिलकर नई कार ला रही Maruti Suzuki, क्रेटा से टक्कर January 08, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली और Toyota का जॉइंट वेंचर यूटिलिटी वीकल्ज की बड़ी रेंज पर काम कर रहा है। इसमें एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स कंपनियां भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही हैं। मारुति-टोयोटा की नई क्रॉसओवर मारुति और टोयोटा अब नई क्रॉसओवर पर काम कर रही हैं। इस कार को फिलहाल D22 कोडनेम दिया गया है। इस कार के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। विटारा ब्रेजा से सुपीरियर मॉडल अभी सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह नई क्रॉसओवर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से सुपीरियर मॉडल होगी। नई क्रॉसओवर को विटारा ब्रेजा और ह्यूंदै क्रेटा/किआ सेल्टॉस के बीच पोजीशन की जाएगी। कार में मारुति के कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। 3 कॉम्पैक्ट SUV लाएगी मारुति मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी। ये सभी मॉडल सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कैटिगरी में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी अपनी बेहद पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2022 में ला रही है। इसके अलावा कंपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ला रहा है। यह क्रॉसओवर कार बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। तीसरी सब 4 मीटर कैटेगरी में कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी उतार सकती है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी 5 डोर जिम्नी भारत में 2023 तक लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment