नई दिल्ली।नए साल के मौके पर Ford India ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की धांसू कार Ford Ecosport पर डिस्काउंट की घोषणा की है और इस कार के अलग-अलग वेरियंट्स के दाम दाम 39000 रुपये तक कम कर दिए हैं। ऐसे में आप अगर फोर्ड इकोस्पोर्ट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट टाइम है, जहां आप कम दाम में अपनी फेवरेट कार खरीद सकते हैं। जहां लगभग सभी कार कंपनियों ने नए साल के मौके पर अपनी पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ा दिए हैं, वहां फोर्ड इंडिया ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट के दाम कम कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है। ये भी पढ़ें- कितनी कीमतफोर्ड इंडिया ने ग्राहकों के लिए 2021 Ford EcoSport की रेंज पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है। जल्द ही इकोस्पोर्ट का Titanium+ वेरियंट आने वाला है, जो कि और भी जबरदस्त है। फिलहाल कंपनी Ford EcoSport के Titanium+ ऑटोमैटिक वेरियंट पर 39,000 रुपये की छूट दे रही है। इकोस्पोर्ट के इस वेरियंट की कीमत 11.19 लाख रुपये से लेकर 11.58 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- पेट्रोल वेरियंट्स में इतनी कटौतीफोर्ड इंडिया ने अपनी धांसू एसयूवी EcoSport Ambiente MT petrol वेरियंट के दाम 20 हजार रुपये कम कर दिए हैं, जिसके बाद इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं EcoSport Trend MT petrol वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Ford EcoSport Sport MT petrol वेरियंट के दाम 24 हजार रुपये कम किए गए हैं, जिसके बाद इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं Titaniun MT पेट्रोल वेरियंट के दाम एक हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 9.79 लाख रुपये हो गई है। पेट्रोल वेरियंट में इकोस्पोर्ट के Titanium AT, Titanium+ MT और Thunder MT वेरियंट के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें- डीजल वेरियंट के दाम इतने घटेFord Ecosport के डीजल इंजन में Trend MT वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 9.14 लाख रुपये हो गई है। वहीं Sport MT वेरियंट के दाम 24 हजार रुपये कम किए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है। आपको बता दूं कि जल्द ही भारत में नेक्स्ट जेनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट लॉन्च होने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। फिलहाल भारत में दाम किए जाने के बाद फोर्ड इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.99 लाख रुपये और डीजल वेरियंट की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment