Sunday, January 3, 2021

दिसंबर 2020 में Royal enfield Bikes की बंपर बिक्री, Classic, Meteor का जलवा January 02, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली।देसी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का जादू बाइक लवर्स के माथे चढ़कर बोल रहा है, तभी तो साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर में इस धांसू बाइक कंपनी ने सेल के नए रेकॉर्ड बना दिए और दिसंबर में Royal Enfield Bikes की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इनमें Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Meteor 350 जैसी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की बंपर बिक्री हुई। ये भी पढ़ें- कंपनी ने Interceptor 650 और Continental GT 650 twin जैसी क्रूजर और एडवेंचर बाइक्स भी खूब बेचीं। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की किस बाइक की दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई और कंपनी ने साल 2021 के लिए क्या प्लान बनाया है। ये भी पढ़ें- 350cc बाइक सेगमेंट की बंपर डिमांडबीते दिसंबर 2020 में Royal Enfield ने 350cc बाइक सेगमेंट की Classic 350 के साथ ही हालिया लॉन्च Meteor 350 और ‌Bullet 350 जैसी बाइक की 63,580 यूनिट बेचीं, जो कि साल 2020 के अन्य महीनों की सेल के अपेक्षा सबसे ज्यादा है। यह दिसंबर 2019 की अपेक्षा 33 फीसदी सालाना ग्रोथ और 10.73 फीसदी मंथली ग्रोथ के साथ है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 twin जैसी ज्यादा सीसी की बाइक की 5415 यूनिट बेचीं, जो कि 106 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। हालांकि मंथली ग्रोथ के मामले में इस सेगमेंट की बाइक निगेटिव में रही हैं। ये भी पढ़ें- एक्सपोर्ट भी बढ़ारॉयल एनफील्ड ने एक्सपोर्ट के मामले में भी नई ऊंचाई हासिल की है और दिसंबर 2020 में कंपनी ने 3,503 बाइक्स विदेशों में एक्सपोर्ट किए है। हालांकि नवंबर 2020 के मुकाबले यह आंकड़ा कम है। वहीं एक्सपोर्ट में सालाना ग्रोथ की बात करें तो यह 80 फीसदी से ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड ने साल 2021 के लिए काफी सारी योजना बनाई है, जहां वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, वहीं वह मौजूदा बाइक का अपग्रेडेड वेरियंट भी लॉन्च करेगी, जिनमें Continental GT 650 twin और Himalayan Tourer Adventure जैसी बाइक भी है। ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक्सआने वाले समय में रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 का Interceptor 350 वेरियंट भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी साल 2022 या 23 तक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक भी लॉन्च कर देगी। साथ ही विदेशों में भी कंपनी विस्तार कर रही है और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है। अब इस साल ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी कौन सी बाइक सबसे पहले लॉन्च करती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment