Sunday, December 26, 2021

भारत में 200cc से 500cc तक की इन बाइक्स की बंपर बिक्री, क्लासिक 350 सबकी फेवरेट December 26, 2021 at 03:39AM

नई दिल्ली।Top Selling 200cc To 500cc Bikes In India: एक जमाना था, जब एक लाख रुपये तक की बाइक खरीदकर लोग संतोष कर लेते थे कि चलो अब इसी मोटरसाइकल से कुछेक साल घूमा जाएगा, लेकिन अब जमाना बदल गया है। जी हां, पावरफुल और महंगी बाइक्स की खूब बिक्री हो रही है और खासकर युवाओं में 200 सीसी से ज्यादा की बाइक्स का बोलबाला है। 200 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में टीवीएस, बजाज, केटीएम, कावासाकी, हस्कवरना, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों ने कई धांसू मोटरसाइकल पेश किए हैं, वहीं 350 सीसी से ज्यादा सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एकछत्र राज है। चलिए, अब जरा इनकी डिटेल्स देखते हैं और आपको बताते हैं कि नवंबर में किन बाइक्स की कितनी यूनिट बिकी? ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड बाइक्स का भारत में जलवा पिछले महीने 200 सीसी से 500 सीसी की पावरफुल बाइक्स सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही, जिसकी कुल 19,601 यूनिट बिकी। इसके बाद रॉयल एनफील्ड की ही बुलेट 350 रही, जिसकी कुल 8,733 यूनिट इंडियन मार्केट में बिकी। इसके बाद रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 रही, जिसकी कुल 6,775 यूनिट बिकी और चौथे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड की ही बाइक इलेक्ट्रा 350 रही, जिसकी कुल 4,257 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही, जिसकी कुल 3310 यूनिट बिकी। इसके बाद होंडा की धांसू बाइक होंडा सीबी350 रही, जिसकी कुल 2322 यूनिट बिकी। बजाज डोमिनार 250 सातवें नंबर पर रही, जिसकी कुल 1440 यूनिट बिकी। आठवें नंबर पर केटीएम 250 रही, जिसकी कुल 735 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- बजाज की भी इस सेगमेंट में अच्छी पकड़200 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में बजाज पल्सर 220 और पल्सर 250 की कुल मिलाकर 644 यूनिट नवंबर में बिकी है। इसके बाद बजाज एवेंजर 220 रही, जिसकी कुल 608 यूनिट बिकी। बजाज डोमिनार 400 इस सेगमेंट में 11वें नंबर पर रही, जिसकी कुल 540 यूनिट बिकी। इसके बाद टीवीएस अपाचे आरआर 310 रही, जिसकी कुल 327 यूनिट बिकी। हस्कवरना 250 की कुल 248 यूनिट बिकी और फिर केटीएम 390 की कुल 238 यूनिट बिकी। सुजुकी जिक्सर की पिछले महीने कुल 185 यूनिट बिकी। कावासाकी निंजा की कुल 162 यूनिट नवंबर में बिकी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment