
नई दिल्ली।2022 : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) 2021 में ह्यूंदै मोटर्स की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह एसयूवी और भी जबरदस्त हो गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट को इस साल इंडोनेशियाई मार्केट में पेश कर दिया जाएगा और अगले साल इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे यह और भी आकर्षक हो गई है। ये भी पढ़ें- काफी नया डिजाइन कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson से काफी इंस्पायर्ड है, जिसका फ्रंट बिल्कुल नया है और इसमें रिडिजाइन्ड ग्रिल के साथ ही दोनों तरफ LED DRL लगे हैं। इसमें डुअल बिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही नया फ्रंट बंपर और सिल्वर कलर का फॉक्स स्किड प्लेट लगा है। इसमें नए डिजाइन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्सअपकमिंग ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें Advance Driver Assist Systems (ADAS) भी है। इसके साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बोस स्टीरियो सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर2022 Hyundai Creta Facelift के इंजन, पावर और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 114 bhp तक की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे में आने वाले दिनों में और भी जानकारियां सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment