Tuesday, October 5, 2021

Mahindra Thar की धुआंधार मांग से हिला बाजार, लॉन्च से अब तक में इतने लोगों ने किया बुक October 04, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली। () को भारतीय बाजार में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस एसयूवी ने लॉन्च के बाद से अब तक में कुल 75000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान 50 फीसदी बुकिंग () ऑटोमैटिक वैरिएंट की हुई है। वहीं, कुल बुकिंग का 25 फीसदी हिस्सा पेट्रोल मॉडल से आया है। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने पिछले साल अक्तूबर महीने में अपनी Thar को भारत में लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह भारत की बेस्ट सेलिंग फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) बन गई है। इससे पहले Mahindra Thar ने इसी साल मई महीने में 55,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया था। भारतीय बाजार में यह एसयूवी LX और AX दो वेरिएंट्स में आती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है। Mahindra Thar भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। ग्राहक Thar को मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज जैसे छह रंगों में खरीद सकते हैं। Mahindra Thar देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है। Global NCAP की तरफ से इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment