
नई दिल्ली।MG Astor SUV Launch Date Price Features India: भारत में एसयूवी सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors अगले महीने भारत में एक और शानदार और सबसे ज्यादा अडवांस फीचर्स वाली मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है। जी हां, हम यहां MG Astor SUV की बात कर रहे हैं, जो कि 7 अक्टूबर को यानी नवरात्रि की शुरुआत के दिन भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और अमकमिंग Mahindra XUV700 जैसी कारों से मुकाबले के लिए एमजी मोटर्स ऐस्टर ला रही है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में वाकई शानदार है। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती हैं कीमतेंMG Astor SUV को बीते दिनों भारत में अनवील किया गया था। माना जा रहा है कि इसे 9 से 15 लाख रुपये की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इस प्राइस रेंज में भारत में कई कंपनियों की मिड साइज एसयूवी है। हालांकि, फीचर्स के मामले में ऐस्टर बाकी कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले अडवांस है और शायद इसी वजह से लोगों में एमजी ऐस्टर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल भारत में MG Motors की MG Hector, MG Hector Plus, MG ZS EV और MG Gloster जैसी धांसू एसयूवी हैं और इनकी अच्छी खासी बिक्री भी होती है। ये भी पढ़ें- लुक, इंजन और पावरMG Astor के लुक, इंजन और पावर की बात करें तो एमजी ऐस्टर के फ्रंट और रियर के साथ ही ओवरऑल लुक काफी शानदार है। यह मिड साइज एसयूवी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी से बहुत हद तक मिलती जुलती है और इसका लुक काफी स्पोर्टी है। ऐस्टर को 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- फीचर्स ऐसे कि दिल खुश हो जाएगाMG Astor में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने तो मिलेगा, जो कि Jio e-SIM सपोर्ट करेगा और इसमें आपको कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे, यानी कार में ही इंटरनेट समेत कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। इस कार में Personal AI Assistant सिस्टम और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ ही 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, मैपिंग एंड नेविगेशन, ब्लॉकचैन-सिक्यॉर वीइकल डिजिटल पासपोर्ट, 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment