Saturday, September 4, 2021

बुरी खबर! Maruti Suzuki इस वजह से 1,81,754 कारें करेंगी रिकॉल, देखें कौन-कौन से मॉडल September 04, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Recalls Ciaz SCross XL6 Ertiga Brezza: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपने हजारों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जी हां, कंपनी ने प्रीमियम सिडैन Maruti Suzuki Ciaz के साथ ही अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Maruti Vitara Brezza, Maruti Suzuki S-Cross और MPV सेगमेंट की धांसू कार Maruri Suzuki XL6 और Maruti Ertiga की 1,81,754 यूनिट रिकॉल की हैं। ये भी पढ़ें- तकनीकी समस्या?आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने Vitara Brezza, Ciaz, S-Cross, XL6 और Ertiga के पेट्रोल यूनिट रिकॉल किए हैं। माना जा रहा है कि कुछ संभावित तकनीकी समस्या या सेफ्टी डिफेक्ट्स की वजह से कंपनी इन कारों को वापस बुला रही हैं और इसका समाधान होने के बाद ग्राहक दोबारा इन्हें अच्छे से चला पाएंगे। ये सभी कारें भारत में 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच मैन्यूफैक्चर हुई हैं और इन सभी कारों के पेट्रोल वेरिएंट में ही तकनीकी समस्या की आशंका है। ये भी पढ़ें- फ्री होगी यह सुविधाऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में मारुति सुजुकी के कई मॉडल्स के पेट्रोल वेरिएंट रिकॉल किए गए हैं, बल्कि दुनियाभर में इन अवधि के दौरान बनीं इन कारों की समस्या को दूर करने के लिए इन्हें वापस बुलाई जाएंगी। आने वाले समय में कंपनी इन कारों को जांच के लिए या मोटर जेनरेटर यूनिट की रिप्लेसमेंट के लिए वापस बुलाएंगी और ऐसा बिल्कुल फ्री में किया जाएगा। ऐसे में ग्राहक बिल्कुल चिंता न करें कि उन्हें कंपनी को इसके लिए पैसे देने होंगे। कंपनी जिन कारों को वापस बुलाएगी, उनके मालिकों को आने वाले समय में कंपनी की तरफ से कॉल आएगा और नवंबर के पहले हफ्ते से यह प्रक्रिया शुरू होगी। ये भी पढ़ें- इन बातों का रखें ध्यानकंपनी ने कहा है कि Vitara Brezza, Ciaz, S-Cross, XL6 और Ertiga के पेट्रोल यूनिट कार यूजर्स हो सके तो पानी भरे इलाकों में जाने से बचें और कोशिश करें कि कारों की इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स को पानी में डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में लाने से बचें। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने Ertiga और Vitara Brezza यूजर्स के लिए www.marutisuzuki.com और Ciaz, XL6 और S-Cross यूजर्स के लिए www.nexaexperience.com पर सारी जानकारी सार्वजनिक की है। यूजर्स को इन वेबसाइट पर कुछ जरूरी बातें मेंशन करनी पड़ेंगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment