Saturday, September 18, 2021

Maruti Dzire कार और Hero Splendor बाइक की Electric Kit की प्राइस-बैटरी रेंज देखें September 18, 2021 at 06:21PM

नई दिल्ली।Maruti Dzire And Hero Splendor Electric Kit Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूने से लोग अब कार और बाइक खरीदने से पहले सोचने लगे हैं कि क्या फॉसिल फ्यूल पर चलने वाली कार या टू-व्हीलर लेना अच्छा होगा या हमें इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीद लेनी चाहिए। हालांकि, भारत में फिलहाल लोगों के पास इलेक्ट्रिक कार या बाइक के सस्ते ऑप्शंस कम हैं। लेकिन इन दिनों EV conversion kit भी बनने लगी हैं और इसी कोशिश में बेस्ट सेलिंग सिडैन कार Maruti Suzuki Dzire के साथ ही बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus के लिए भी इलेक्ट्रिक किट मार्केट में आ गई है। देखें इन इलेक्ट्रिक किट की कीमत, खासियत, बैटरी रेंज और टॉप स्पीड समेत सारी जानकारी। ये भी पढ़ें- Hero Splendor Electric Kit Price Featuresबीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने Hero Splendor Plus के लिए ईवी कनवर्जन किट लॉन्च की, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। लेकिन इसे बैटरी और जीएसटी के सााथ खरीदने पर कीमत करीब एक लाख रुपये हो जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है। इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। स्प्लेंडर की इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड भी अच्छी है और इसे घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Dzire Electric Kit Price Featuresइलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड के बीच बीते दिनों पुणे बेस्ड कंपनी Northway Motorsport ने Maruti Suzuki Dzire सिडैन कार के लिए EV conversion kit लॉन्च की, जिनके Drive EZ और Travel EZ वेरिएंट्स की कीमत 5-6 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि डिजायर के लिए पेश इन दोनों इलेक्ट्रिक किट की मदद से सिंगल चार्ज में 120 km से लेकर 250 km तक जा सकते हैं। Maruti Dzire Drive EZ को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं Dzire Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। डिजायर के इन दोनों इलेक्ट्रिक किट वेरिएंट्स को आप कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment