Thursday, September 9, 2021

बड़ी फैमिली कार चाहिए तो अभी रुक जाएं, जल्द आ रहीं इन कंपनियों की 6-7 सीटर कारें, देखें डिटेल्स September 09, 2021 at 04:17AM

नई दिल्ली। Price India: भारत में बड़ी कारों की डिमांड बढ़ गई है। जिनकी बड़ी फैमिली है, वो कोशिश करते हैं कि कोई 6 सीटर या 7 सीटर MPV ले लें, जिसमें 6-7 लोग आराम से बैठ सकें। आप भी अगर 6-7 सीटों वाली बड़ी फैमिली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़े दिन रुक जाएं, क्योंकि Maruti Suzuki, Kia Motors, Hyundai Motors और Jeep जैसी कंपनियां जल्द ही मल्टी पर्पज वीइकल्स (MPV) लॉन्च करने वाली हैं, जो लुक और फीचर्स के मामले में अच्छी होंगी। ये भी पढ़ें- भारत में इन बड़ी कारों की खूब बिक्रीभारत में फिलहाल Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki XL6, MG Hector Plus, Tata Safari, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV500 समेत अन्य फुल साइज एसयूवी और एमपीवी की काफी डिमांड है। वैसे और ज्यादा कीमत में जाएं तो आपके पास Toyota Innova Crysta, Toyota Fortuner समेत कई अन्य विकल्प हैं। अब इन सभी कारों से मुकाबले और लोगों की डिमांड पूरी करने के बाद किआ, ह्यूंदै, मारुति सुजुकी और जीप कंपनियां आने वाले समय में एक से बढ़कर एक कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी और जीप की कारेंभारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही XL6 MPV का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इंडोनिशया मार्केट में इसकी Suzuki XL7 नाम से बिक्री भी होती है। यह कार भारत में शानदार लुक और फीचर्स के साथ आने वाली है। भारत में जल्द ही Jeep Commander को Jeep Meridian के रूप में पेश किया जाएगा और यह कार 7 सीटर होगी। जीप मैरिडियन में लग्जरी और कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। ये भी पढ़ें- किआ और ह्यूंदै की कारेंभारत में जल्द ही Kia Motors एक शानदार कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने वाली है, जिसके नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। फिलहाल किआ मोटर्स भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट के साथ ही एमपीवी किआ कार्निवल से तहलका मचा रही है। वह जल्द ही मारुति सुजुकी और महिंद्रा मोटर्स की एमपीवी को टक्कर देने के लिए किफायती एमपीवी लॉन्च करने वाली है। इसी तरह Hyundai Motors भी आने वाले समय में एमपीवी सेगमेंट में Hyundai Stargazer नामक 6-7 सीटर एमपीवी लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment