Saturday, August 28, 2021

टाटा मोटर्स ने फिर दिया झटका! Tata Nexon EV के दो वेरिएंट के बढ़ाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट August 27, 2021 at 11:15PM

नई दिल्ली।Tata Motors Electric Car Tata Nexon EV Price Hike: भारत की बेस्ट सेलिंग Electric Car खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। जी हां, भारत में Tata Motors की बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon EV SUV के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। इस साल यह तीसरा मौका है, जब टाटा मोटर्स ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है। इस बार टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक ‌वीइकल के टॉप शानदार वेरिएंट Tata Nexon EV XZ+ और Nexon EV XZ+ LUX के दाम 9,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। ये भी पढ़ें- दाम में 9000 रुपये की बढ़ोतरी आप अगर टाटा की इस पावरफुल और गुड लुकिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दूं कि फिलहाल भारत में Tata Nexon EV के कुल 5 वेरिएंट की बिक्री होती है, जिनमें Tata Nexon EV XM, Tata Nexon EV XZ+, Tata Nexon EV XZ+ LUX, Tata Nexon EV Dark और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark जैसे वेरिएंट है। ये भी पढ़ें- जरा सभी वेरिएंट्स के दाम देख लेंटाटा की इस इलेक्ट्रिक मिड साइज एसयूवी के एंट्री लेवल Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Tata Nexon EV Dark की कीमत 15.65 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark वेरिएंट की कीमत 16.65 लाख रुपये है। लेकिन Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 9,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15.65 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 9 हजार रुपये बढ़ने के बाद 16.65 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और टॉप स्पीडTata Nexon EV के पावर और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 30.2kWh lithium-ion बैटरी पैक लगा है, जो कि 129bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा मोटर्स का दावा है कि इसे 0-100kmph जाने में महज 9.9 सेकेंड्स लगते हैं। Tata की Ziptron इलेक्ट्रिक टेक्नॉलजी से लैस इस कार की टॉप स्पीड 120 kmph तक की है, वहीं सिंगल चार्ज पर इसे कंपनी के दावे के मुताबिक 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, लेकिन इसकी वास्तविक रेंज कम बताई गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment