Tuesday, July 6, 2021

महंगी हो गई Royal Enfield Classic 350, जानें अब कितनी हुई कीमत July 06, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली भारत में बेहद पॉप्युलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी सबसे सफल बाइक में से एक की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने रॉ मटेरियल की कीमतें बढ़ने से इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी के चलते बाइक की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अप्रैल 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। कितनी बढ़ी कीमत ? इस बाइक की कीमत में कंपनी ने 8,362 रुपये का इजाफा किया है। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,79,782 रुपये हो गई है। इससे पहले अप्रैल में भी इस बाइक की कीमत 5,992 रुपये बढ़ाई गई थी। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अप्रैल 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। New Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा। नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी।

No comments:

Post a Comment