Friday, July 2, 2021

Maruti Suzuki ने दी ग्राहकों को बड़ी राहत, 31 जुलाई तक बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी July 02, 2021 at 03:29AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ( India) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सभी पैसेंजर गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा बढ़ा दिया है। इससे पहले कंपनी ने 30 जून, 2021 तक अपनी पैसेंजर गाड़ियों पर वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को बढ़ाया था, जिसका फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को हो रहा था, जिनकी गाड़ियों की फ्री सर्विस और वारंटी 15 मार्च, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। लेकिन अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए इसे 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है। यानी अब इसका फायदा उन ग्राहकों को भी होगा, जिनकी गाड़ियों की फ्री सर्विस और वारंटी 15 मार्च, 2021 और 30 जून, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। क्यों बढ़ी फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा? दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लागू था, जिसके कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिनके कार की वारंटी और फ्री सर्विस इस दौरान खत्म हो रही थी। इसी परेशानी को देखते हुए कई कार कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी। इन कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को 60 से 90 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी भी शामिल थी। मारुति के ग्राहकों को क्या होगा फायदा? अगर आपके पास मारुति सुजुकी की नई कार थी, जिसकी फ्री सर्विस 15 मार्च से 30 जून तक के बीच खत्म हो रही थी, तो अब आपको यह सुविधा 31 जुलाई तक मिलेगी। यानी अगर आप अपनी मारुति कार को 30 जुलाई को भी फ्री सर्विस कराते हैं, तो आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यानी अब आप फ्री में इन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment