Monday, July 5, 2021

Hyundai के कारों की भारत में बढ़ी मांग, पिछले साल के मुकाबले जून महीने में 90 फीसदी ज्यादा बिकीं गाड़ियां July 04, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 54,474 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 26,820 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, जून 2020 के मुकाबले इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री में 103 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई। इतना ही नहीं, अगर जून महीने में हुई बिक्री की तुलना इस साल के मई महीने से करें, तो कंपनी की बिक्री में 77 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल के जून महीने और इस साल के मई महीने के मुकाबले भले ही जून 2021 में बिक्री बढ़ी है। लेकिन, इस साल के अप्रैल महीने के मुकाबले बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,496 यूनिट्स 21,320 यूनिट्स 90 फीसदी बिक्री बढ़ी
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
40,496 यूनिट्स 25,001 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
13,978 यूनिट्स 5,500 यूनिट्स 154 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
13,978 यूनिट्स 5,702 यूनिट्स 145 फीसदी बढ़ा निर्यात

No comments:

Post a Comment