Sunday, July 18, 2021

पेट्रोल-डीजल की चिंता खत्म! महज 10 पैसे में होगा 1 Km का सफर, पैडल और बैटरी दोनों से चलती हैं ये साइकिलें July 18, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो इलेक्ट्रिक ों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बैटरी और पैडल दोनों से चलती हैं। तो डालते हैं एक नजर... Nahak Motors- Garuda और Zippy नाहक मोटर्स (Nahak Motors) ने इस जुलाई महीने अपनी दो इलेक्ट्रिक साइकिलों को भारत में लॉन्च किया। इनके नाम गरूड़ (Garuda) और जिप्पी (Zippy) हैं। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों में रिमुवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और पैडल सेंसर टेक्नोलाॅजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को खासतौर पर भारतीय कंडीशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इनमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे लगते हैं। घर में मौजूद आम पावर साॅकेट में इसका चार्जर आसानी से फिट हो जाता है। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक साइकिलें 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं। जिप्पी (Zippy) और गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिलों में एलाॅय स्टील फ्रेम दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक साइकिलों पर ग्राहकों को करीब 10 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत आएगी। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को बैटरी और पैडल दोनों से चलाया जा सकता है। यानी, बैटरी खत्म होने पर आप इन्हें साधारण साइकिल की तरह चला सकते हैं। भारतीय बाजार में गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, जिप्पी (Zippy) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 33,499 रुपये है। Nexzu Mobility- Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल Nexzu Mobility ने इस साल अप्रैल महीने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark को भारत में लॉन्च किया। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर का रेंज देती है। आसान भाषा में समझें, तो यह इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज करने पर बिना रुके 100 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, बैटरी खत्म होने पर आप इसे साधारण साइकिल की तरह पैडल से चला सकते हैं। यानी यह एक टू-इन-वन साइकिल है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को मेड-इन-इंडिया (Made-in-India) के तहत बनाया गया है। इसमें डुअल बैटरी सिस्टम दिया गया है। इसमें प्राइमरी 8.7 Ah की हल्की और रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसमें 5.2 Ah की सेकेंडरी इन-फ्रैम बैटरी भी मिलेगी। इसे घर में लगे नॉर्मल सॉकेट में लगा कर चार्ज किया जा सकता हैं। रफ्तार की बात करें, तो इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें डुअल वेंटिलेटेड डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से यह बाइक आसानी से कंट्रोल में आ जाती है। मुश्किल रास्तों पर बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें रग्ड फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 42,000 रुपये रखी है।

No comments:

Post a Comment