Thursday, June 17, 2021

Hyundai Alcazar Launch Live: अब से थोड़ी देर में लॉन्च होगी Alcazar, पाएं कीमत, माइलेज और परफॉर्मेंस से जुड़ी सारी जानकारी June 17, 2021 at 07:18PM

नई दिल्ली। Updates: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता भारत में अपनी Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की यह नई एसयूवी अब से कुछ देर में भारत में लॉन्च () होगी। हम आपको ह्यूंदै अल्काजार के फीचर्स, फोटोज (Hyundai Alcazar Images), स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai Alcazar Specifications) और कीमत () से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे। Hyundai Alcazar: इंजन लीक रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हो सकती है। Hyundai Alcazar: परफॉर्मेंस इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Hyundai Alcazar: ट्रांसमिशन दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। Hyundai Alcazar: माइलेज
  • 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5 kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 14.2 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
  • 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4 Kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 18.1 Kmpl का माइलेज मिलेगा।

No comments:

Post a Comment