Tuesday, June 1, 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बीच Bajaj की मोटरसाइकिलों को कितना पसंद कर रहे ग्राहक? May 31, 2021 at 10:26PM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मई 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 2,71,862 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, मई 2020 में कंपनी ने 1,27,128 वाहनों की बिक्री की थी। यानी कि पिछले साल (मई 2020) की तुलना में इस साल मई महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 114 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Bajaj के कितने दोपहिया वाहनों की हुई बिक्री? कुल बिक्री
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
2,40,554 यूनिट्स 1,12,798 यूनिट्स 113 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में बिक्री
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
60,342 यूनिट्स 39,286 यूनिट्स 54 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर कितनी बिक्री?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,80,212 यूनिट्स 73,512 यूनिट्स 145 फीसदी बढ़ा निर्यात
Bajaj के कितने कॉमर्शियल वाहनों की हुई बिक्री? कुल बिक्री
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
31,308 यूनिट्स 14,330 यूनिट्स 118 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में बिक्री
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
488 यूनिट्स 788 यूनिट्स 38 फीसदी घटी बिक्री
भारत से बाहर बिक्री
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
30,820 यूनिट्स 13,542 यूनिट्स 128 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से मई तक के बीच Bajaj के कितने दोपहिया वाहन बिके? कुल बिक्री
अप्रैल-मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल-मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
यूनिट्स यूनिट्स 307फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में बिक्री
अप्रैल-मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल-मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,86,912 यूनिट्स 39,286 यूनिट्स 376 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर कितनी बिक्री?
अप्रैल-मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल-मई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
4,01,815 यूनिट्स 1,05,521 यूनिट्स 281 फीसदी बढ़ा निर्यात

No comments:

Post a Comment