Wednesday, June 9, 2021

70000 रुपये से सस्ती इस बाइक पर करें भारी बचत, इस महीने पाएं 3500 रुपये का कैशबैक June 09, 2021 at 02:34AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) इस महीने अपने कई दोपहिया वाहनों पर कैशबैक ऑफर दे रही है। इस कड़ी में भी शामिल है। कंपनी अपनी लोकप्रिय बाइक पर कैशबैक ऑफर दे रही है, जिसके तहत ग्राहक 3,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Honda Livo पर क्या है ऑफर? अगर इस महीने आप Honda Livo को खरीदते हैं, तो आपको कुल 3,500 रुपये की बचत होगी। हालांकि, कैशबैक ऑफर का फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा, जो SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए इसे खरीदेंगे। इसके अलावा कैशबैक केवल तभी मिलेगा, जब ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 40000 रुपये का ट्रांजेक्शन करेंगे। आसान भाषा में कहें, तो इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड से 40,000 रुपये का पेमेंट करना होगा। इसके बाद ही उन्हें कैशबैक का फायदा मिलेगा। Honda Livo: कीमत भारतीय बाजार में Livo Drum की शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत 69,971 रुपये है, जो इसके डिस्क वेरिएंट पर 74,171 रुपये तक जाती है। Honda Livo: परफॉर्मेंस Honda Livo के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 109.51 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SI,इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.02 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Livo का इंजन मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Honda Livo: डायमेंशन की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 751 मिलीमीटर, ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1278 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 163 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर और लंबाई 690 मिलीमीटर है। Honda Livo: फ्यूल टैंक Honda Livo BS6 में 9 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है। Honda Livo: ब्रेकिंग Honda Livo BS6 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Honda Livo: सस्पेंशन Honda Livo BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया है।

No comments:

Post a Comment