नई दिल्ली मई 2021 में देश के कई हिस्सो में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन की स्थिति थी। इस वजह से ज्यादातर कार कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। सभी कंपनियों ने पहले के मुकाबले कम सेल दर्ज की। अब इस महीने कंपनियां सेल बढ़ाने के लिए अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अब डैटसन (Datsun) भी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। डैटसन रेडी-गो की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है। इस कार को आप 40,000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं। इसमें ऑनलाइन बुकिंग पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है। अगर आपका बजट कम है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.02 लाख रुपये है। यह एक बजट कार है। इस बजट कार को 20,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ और सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ जून 2021 में उपलब्ध है। + इस कार शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है। यह भी कंपनी बजट कार है। 5 लाख से कम कीमत में यह एक शानदार ऑप्शन है। इस कार पर आप जून 2021 में 20,000 रुपये का बढ़िया डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको बता दें ये ऑफर सिर्फ जून 2021 तक ही है। यानी डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको इसी महीने कार खरीदने होगी। इन सभी कारों की कीमत 5 लाख से कम है डिस्काउंट के साथ इन्हें आप और किफायती दाम पर खरीद सकते हैं।
No comments:
Post a Comment