Friday, June 25, 2021

लॉकडाउन के बाद कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, पढ़ें टॉप-10 लिस्ट June 25, 2021 at 06:54AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में मोटरसाइकिलों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। यही कारण है कि अप्रैल महीने की तुलना में अप्रैल महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, मई महीने के शुरुआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू था, जिसके कारण बिक्री में गिरावट देखी गई। हालांकि, लॉकडाउन के खुलने के बाद मोटरसाइकिलों की बिक्री में थोड़ी तेजी दर्ज की गई।
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 1,00,435 यूनिट्स 1,93,508 यूनिट्स 48.10 फीसदी बिक्री घटी
2 HeroHF Deluxe 42,118 यूनिट्स 71,294 यूनिट्स 40.92 फीसदी बिक्री घटी
3 Bajaj Pulsar 39,625 यूनिट्स 66,586 यूनिट्स 40.49 फीसदी बिक्री घटी
4 TVS Apache 19,885 यूनिट्स 29,458 यूनिट्स 32.50 फीसदी बिक्री घटी
5 Honda CB Shine 14,666 यूनिट्स 79,416 यूनिट्स 81.53 फीसदी बिक्री घटी
6 Bajaj Platina 11,164 यूनिट्स 35,467 यूनिट्स 68.52 फीसदी बिक्री घटी
7 Royal Enfield Classic 350 9,239 यूनिट्स 23,298 यूनिट्स 60.34 फीसदी बिक्री घटी
8 Bajaj CT 100 7,678 यूनिट्स 15,619 यूनिट्स 50.84 फीसदी बिक्री घटी
9 Hero Glamour 7,313 यूनिट्स 23,627 यूनिट्स 69.05 फीसदी बिक्री घटी
10 TVS Sport 6,905 यूनिट्स 6,870 यूनिट्स 0.51 फीसदी बिक्री घटी
मई 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। मई महीने में इसके 1,00,43 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, HeroHF Deluxe देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जहां इसके 42,118 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 में ने अपनी जगह बनाई, जहां, इसके 39,625 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero Motocorp और Bajaj की सबसे ज्यादा 3 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में TVS की 2 मोटरसाइकिलें, Royal Enfield और Honda की 1-1 बाइक्स शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment