Monday, May 10, 2021

​Isuzu D-Max V-Cross का बीएस6 अवतार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें May 10, 2021 at 03:57AM

नई दिल्ली। ने भारत में अपनी D-Max V-Cross रेंज का बीएस6 मॉडल कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये रखी है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसका एंट्री लेवल Hi-Lander वेरिएंट जिसमें रियर-व्हील ड्राइव और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। में सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो अब इसमें 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इससे पहले इसके बीएस4 मॉडल में 2.5-लीटर ऑयल बर्नर मिलता था। BS6 की कीमतें
  • D-Max Hi-Lander: 16.98 लाख रुपये
  • D-Max V-Cross Z 2WD AT: 19.98 लाख रुपये
  • D-Max V-Cross Z 4WD MT: 20.98 लाख रुपये
  • D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT: 24.49 लाख रुपये
रेंज में अब बाई-LED प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स, LED DRLs और LED टेललाइट्स। इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-स्टेप, 18-इंच अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4-व्हील ड्राइव, क्रूज कंट्रोल और टॉप वेरिएंट्स में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ रूफ-माउंटेड स्पीकर्स दिए गए हैं। सुरक्षा की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग्स के साथ एंटी-रोल बार और रियर एक्सेल में लीफ स्प्रिंग्स दिए गए हैं। नए Isuzu D-Max Hi-Lander वेरिएंट में कई एंट्री लेवल फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हेलोजन हेडलैंप्स, ब्लैक ORVMs, और स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment