Tuesday, May 18, 2021

पिछले 18 दिनों में लॉन्च हुईं ये 4 धांसू कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट? May 18, 2021 at 04:32AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इन कारों में , , Isuzu D-Max V-Cross BS6 और शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी चार गाड़ियों के परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Kia Sonet किया इंडिया (Kia India) ने भारत में अपनी 2021 Kia Sonet को इस महीने भारत में लॉन्च किया। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। नई Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं। ग्राहकों को Sonet के सभी वेरिएंट्स में ये फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी मिलेगा। ग्राहकों को नई Sonet में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
  • भारतीय बाजार में 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।
2021 Kia Seltos 2021 Seltos में Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल है, जो 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में मिलेगा। Kia ने अपनी नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया, जो 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिलेगा। भारतीय बाजार में 2021 Seltos कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया गया है। इसमें ग्राहकों को 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।
  • 2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।
Isuzu D-Max V-Cross Isuzu D-Max V-Cross BS6 भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसमें अब 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu D-Max V-Cross BS6 की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये है।
Isuzu MU-X Isuzu MU-X में पावर के लिए 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नया मॉडल में 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क ज्यादा मिलता है। Isuzu MU-X में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu MU-X के बीएस6 मॉडल की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment