Thursday, April 29, 2021

Suzuki Motorcycle के कारखानों पर पड़ा कोरोना का असर, कंपनी ने घटाया काम करने का समय April 29, 2021 at 07:39AM

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश लड़ रहा है। तीन लाख से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। इन सब के बीच अब ( Motorcycle India) ने अपने हरियाणा के गुरुग्राम प्लांट में शिफ्ट की संख्या घटा दी है। कंपनी ने 28 अप्रैल से 1 मई 2021 के दौरान अपने शिफ्ट की संख्या को 3 से घटा कर 1 कर दिया है। यानी इन 4 दिनों में कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में 3 शिफ्ट की जगह केवल एक शिफ्ट में काम होगा। बता दें कि सरकार ने वाहन निर्माताओं सेअपील की है कि वे औद्योगिक ऑक्सीजन का इस्तेमाल न करें, जिससे कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिल सके। इसके कारण कई वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों को प्रोडक्शन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है।

No comments:

Post a Comment