Sunday, March 21, 2021

कौन है Toyota की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें फरवरी महीने की टॉप-7 लिस्ट March 21, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली। टोयोटा (Toyota) की सभी गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। आज हम टोयोटा की सभी 7 कारों की फरवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको टोयोटा की फरवरी 2020 और जनवरी 2021 में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप यह जान सकें कि पिछले साल और जनवरी 2021 की तुलना में इन कारों को इस साल फरवरी महीने में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Toyota Innova Crysta 6,018 यूनिट्स 5,459 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
Toyota GLANZA 2,743 यूनिट्स 2,710 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
Toyota URBAN CRUISER 2,549 यूनिट्स 0 -
Toyota Fortuner 2,053 यूनिट्स 1,510 यूनिट्स 36 फीसदी बढ़ी बिक्री
Toyota YARIS 657 यूनिट्स 542 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
Toyota VELLFIRE 34 यूनिट्स 42 यूनिट्स 19 फीसदी घटी बिक्री
Toyota Camry 15 यूनिट्स 89 यूनिट् 83 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Innova Crysta 6,018 यूनिट्स 3,939 यूनिट्स 53 फीसदी बढ़ी बिक्री
GLANZA 2,743 यूनिट्स 2,556 यूनिट्स 7 फीसदी बढ़ी बिक्री
URBAN CRUISER 2,549 यूनिट्स 3,005 यूनिट्स -
Fortuner 2,053 यूनिट्स 1,169 यूनिट्स 76 फीसदी बढ़ी बिक्री
YARIS 657 यूनिट्स 412 यूनिट्स 59 फीसदी बढ़ी बिक्री
VELLFIRE 34 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
Camry 15 यूनिट्स 45 यूनिट् 67 फीसदी घटी बिक्री
फरवरी 2021 में टोयोटा की कुल 14,069 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी के कुल 10,352 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी, पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में टोयोटा की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जनवरी महीने की तुलना में टोयोटा की बिक्री में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में टोयोटा की कुल 11,126 कारों की भारतीय बाजार में बिक्रीहुई थी। Source: AutoPunditz

No comments:

Post a Comment