नई दिल्ली। (कावासाकी इंडिया) ने भारत में अपनी 2021 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।बता दें कि 2021 Ninja ZX-10R पुराने मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। इनमें लाइम ग्रीन और फ्लेट इबोनी टाइप 2 शामिल हैं। 2021 Kawasaki Ninja ZX-10R में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 998 सीसी का इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,200 आरपीएम पर 200.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 11,400 आरपीएम पर 114.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रैम एयर इनटेक्स के साथ इसका मैक्सिमम परफॉर्मेंस 210 bhp की मैक्सिमम पावर पैदा कर सकता है। अपडेटेड मॉडल में कूलिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है। इसके अलावा इसके एयरोडायनेमिक्स में हल्के अपडेट्स किए गए हैं। कंपनी ने इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव भी किए हैं।
No comments:
Post a Comment