Sunday, March 7, 2021

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने वापस लौटे अच्छे दिन, कारखानों में 18 फीसदी ज्यादा बनी गाड़ियां March 07, 2021 at 07:11PM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी () ने फरवरी 2021 में हुए प्रोडक्शन का आंकड़ा जारी कर दिया है। कंपनी ने फरवरी 2021 में 1,68,180 वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी ने 1,40,933 वाहनों का प्रोडक्शन किया था। पिछले साल की तुलना में इस फरवरी कंपनी के प्रोडक्शन में 19.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। यह खबर कंपनी के लिए राहत भरी इसलिए भी है, क्योंकि जनवरी महीने में कंपनी के प्रोडक्शन में 10 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई थी। पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन
फरवरी 2021 में कितना प्रोडक्शन हुआ फरवरी 2020 में कितना प्रोडक्शन हुआ था कितना अंतर आया
1,65,783 यूनिट्स 1,40,370 यूनिट्स 18 फीसदी बढ़ा प्रोडक्शन
पैसेंजर सेगमेंट
फरवरी 2021 में Alto और S-Presso का कितना प्रोडक्शन हुआ फरवरी 2020 में Alto और S-Presso का कितना प्रोडक्शन हुआ कितना अंतर आया
28,213 यूनिट्स 29,676 यूनिट्स 4 फीसदी घटा प्रोडक्शन
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
फरवरी 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Glanza , WagonR और Baleno काप्रोडक्शन फरवरी 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Glanza, WagonR और Baleno का प्रोडक्शन कितना अंतर आया
91,091 यूनिट्स 75,142 यूनिट्स 21.22 फीसदी बढ़ा प्रोडक्शन
सेडान सेगमेंट
फरवरी 2021 में Ciaz का कितना प्रोडक्शन हुआ फरवरी 2020 में Ciaz का कितना प्रोडक्शन हुआ कितना अंतर आया
1,943यूनिट्स 2,950 यूनिट्स 34.13 फीसदी घटा प्रोडक्शन
यूटिलिटी सेगमेंट
फरवरी 2021 में Ertiga, Vitara Brezza, XL6, S-Cross और Gypsy काप्रोडक्शन फरवरी 2020 में Ertiga, Vitara Brezza, XL6, S-Cross और Gypsy का प्रोडक्शन कितना अंतर आया
32,501 यूनिट्स 21,737 33.11 फीसदी बढ़ा प्रोडक्शन
वैन सेगमेंट
फरवरी 2021 में Eeco की बिक्री फरवरी 2020 में Eeco की बिक्री कितना अंतर आया
12,035 यूनिट्स 10,865 10.7 फीसदी बढ़ा प्रोडक्शन

No comments:

Post a Comment