Saturday, February 13, 2021

Honda की इस कार ने चुराया भारतीय ग्राहकों का दिल, पढ़ें जनवरी महीने की टॉप-7 लिस्ट February 12, 2021 at 11:18PM

आज की हमारी यह खबर उन लोगों के लिए है, जो Honda की कार खरीदना चाहते हैं। आज हम आपको Honda की सभी कारों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस जनवरी महीने में होंडा की किन कारों को ग्राहकों का सबसे ज्यादा साथ मिला। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि होंडा की जो कार आप खरीदना चाहते है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Honda Amaze 5,477 3,160 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda City 3,667 1,734 112 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda WRV 1,211 116 944 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda Jazz 953 46 1972 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda CR-V 11 37 70 फीसदी घटी बिक्री
Honda Civic 0 146 100 फीसदी घटी बिक्री
Honda BR-V 0 60 -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Honda Amaze 5,477 4,385 25 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda City 3,667 2,717 35 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda WRV 1,211 930 30 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda Jazz 953 602 58 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda CR-V 11 4 175 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda Civic 0 0 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda BR-V 0 - -
जनवरी 2021 में टोयोटा की कारों के कुल 11,319 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 5,299 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 114 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2020 में टोयोटा की 8,638 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment