Tuesday, February 16, 2021

BMW ने भारत में लॉन्च की ये धांसू कार, 6.3 सेकेंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार February 16, 2021 at 06:38AM

नई दिल्ली। पेट्रोल भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 56.50 लाख रुपये रखी है। कंपनी के चन्नई स्थित मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में इसकी असेंबलिंग होगी। कंपनी 2021 X3 xDrive 30i पर 1.5 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। हालांकि, इसका फायदा केवल वही ग्राहक उठा सकेंगे, जो इस एसयूवी को 28 फरवरी की आधी रात से पहले बुक करेंगे। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में BMW सर्विस पैकेज और BMW की एक्सेसरीज पैकेज शामिल है। BMW सर्विस में 3 साल या 40,000 किलोमीटर तक मेंटेनेंस का काम, BMW के ओरिजिनल पार्ट्स या ऑयल की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। वहीं, BMW एक्सेसरीज पैकेज में BMW डिस्प्ले की, 2.5 PM एयर फिल्टर, LED डोर प्रोजेक्टर्स और यूनिवर्सल वायरलेस चार्जर शामिल हैं। 2021 BMW X3 xDrive 30i पेट्रोल के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें ताकत के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला मोटर दिया गया है। इसका इंजन 5200 आरपीएम पर 248 bhp की मैक्सिमम पावर और 1450 -4800 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसके कैबिन में कई फीचर्स दिए गए हैं। इनमें BMW कनेक्टेड ड्राइव फीचर और BMW लाइव कॉकपिट प्लस Live Cockpit Plus के साथ 8.8-इंच का टचस्क्रीन, जो 3D नेविगेशन, BMW वर्चुअल असिस्टेंट और पार्किंग असिस्टेंट के साथ रियर व्यू कैमरा को सपोर्ट करता है। इस कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें 5.1-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। वहीं, बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए 2021 BMW X3 xDrive 30i SportX पेट्रोल में ECO PRO, Comfort, Sport और Sport+ जैसे ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment