Sunday, February 21, 2021

74 kmpl का धांसू माइलेज देती है TVS की सबसे सस्ती बाइक, कीमत आपके बजट के अंदर February 21, 2021 at 06:38PM

अगर आपका बजट 60,000 रुपये से कम है और आप TVS (टीवीएस) की एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रही है, जिसमें ग्राहकों को शानदार माइलेज मिलता है। हम बात कर रहे हैं टीवीएस की लोकप्रिय मोटरसाइकिल TVS Sport की। आज हम आपको इस बाइक के कीमतों के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...


74 kmpl का धांसू माइलेज देती है TVS की सबसे सस्ती बाइक, कीमत आपके बजट के अंदर

अगर आपका बजट 60,000 रुपये से कम है और आप TVS (टीवीएस) की एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रही है, जिसमें ग्राहकों को शानदार माइलेज मिलता है। हम बात कर रहे हैं टीवीएस की लोकप्रिय मोटरसाइकिल TVS Sport की। आज हम आपको इस बाइक के कीमतों के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



TVS Sport: माइलेज और टॉप स्पीड
TVS Sport: माइलेज और टॉप स्पीड

दावे के मुताबिक TVS Sport में ग्राहकों को 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।



TVS Sport: पावर परफॉर्मेंस
TVS Sport: पावर परफॉर्मेंस

TVS Sport के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव मिलता है। इसका इंजन 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Sport का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।



TVS Sport: ​डायमेंशन
TVS Sport: ​डायमेंशन

TVS SPORT की लंबाई 1950 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर है।



TVS Sport: ब्रेक
TVS Sport: ब्रेक

TVS Sport के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर दिया है।



TVS Sport: सस्पेंशन
TVS Sport: सस्पेंशन

TVS Sport के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्ड सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।



TVS Sport: फ्यूल टैंक
TVS Sport: फ्यूल टैंक

TVS Sport में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।



TVS Sport: कीमत
TVS Sport: कीमत

TVS Sport के किक स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 56,100 रुपये है। वहीं, इसके सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 62,950 रुपये है।




No comments:

Post a Comment