Monday, February 8, 2021

3 लाख रुपये से भी सस्ती हैं ये 2 धांसू कारें, देश में खूब की जा रही हैं पसंद February 08, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट तीन लाख रुपये से भी कम का है, तो हमारी आज की यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपके दो ऐसी कारें लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत तीन लाख रुपये से कम है। इन कारों में और Alto शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि तीन लाख रुपये से कम कीमत में आपके लिए कौन सी कार रहेगी सबसे बेस्ट। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Redi-Go
  • कीमत: भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है।
  • इंजन: Datsun Redi-Go भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • परफॉर्मेंस: Datsun Redi-Go का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, Redi-Go का 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • ट्रांसमिशन: Datsun Redi-Go का 0.8-लीटर इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Maruti Suzuki Alto
  • कीमत: Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।
  • इंजन: Maruti Suzuki Alto में पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
  • ट्रांसमिशन: Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

No comments:

Post a Comment