नई दिल्ली। पेट्रोल लंबे इंतजार के बाद भारत में पेश हो गई है। कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इसके नए वेरिएंट को पेश किया है। नए वेरिएंट में Nexon फेसलिफ्ट से लिया 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। iTurbo एक नया वेरिएंट है। ऐसे में इसमें इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यह पढ़ें: नए वेरिएंट में दिया गया इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में नए वेरिएंट में 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। iTurbo में यहां i का मतलब इंटेलिजेंट है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 11.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। का यह भी दावा है कि नए वेरिएंट में 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। यह पढ़ें: कंपनी ने अपने नए Tata वेरिएंट की देशभर में बुकिंग शुरू कर दी है। टाटा मोटर्स अपनी Tata Altroz iTurbo को भारतीय बाजार में 22 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी।
No comments:
Post a Comment